Dear Prime Minster डियर प्राइम मिनिस्टर
अरसलान खान
12 अप्रैल, 2014
मैं बस इतना बताना चाहता हूँ कि आप बिल्कुल भी चिंतित न हों यहाँ सब सुख चैन और शांति का माहौल है
माननीय
प्रधानमंत्री महोदय
इस्लामी गणतंत्र, पाकिस्तान
आदरणीय मियां मोहम्मद शरीफ साहब
अस्सलामो-अलैकुम
मैं
यहाँ लगभग खैरियत से हूँ और आपकी खैरियत के क्या कहने हैं। बीजिंग उतरते
ही आपके चेहरे की जो मुस्कुराहट टीवी पर नज़र आयी वो आपकी खैरियत का हाल
बताने के लिए काफी थी। बस दुआ दूँगा तो इस बात की कि ये खैरियत स्थायी हो
चीनी नहीं, क्योंकि चीनी वस्तुओं के बारे में कहते हैं कि "चले तो चाँद तक
वरना शायद शाम तक"
No comments:
Post a Comment