Rulings of Islam on Religious Tolerance धार्मिक सहिष्णुता पर इस्लाम के निर्देश
तायो सलामी
28 मार्च, 2014
इस्लाम
का मतलब बल या ज़बरदस्ती नहीं बल्कि अपनी पसंद और दृढ़ विश्वास के द्वार
स्वयं को खुदा के हवाले करना है। इस्लाम सभी लोगों को उनके विशिष्ट
सम्बंधों और पृष्ठभूमि की परवाह किये बिना ही भाइयों और बहनों के रूप में
अपने दामन में पनाह देता है और उनका स्वागत करता है। इस्लाम दूसरे धर्मों
के श्रद्धालुओं के विश्वास के प्रति न सिर्फ सहिष्णुता दिखाने बल्कि
सहिष्णुता और धार्मिक ज़िम्मेदारी के अटल इस्लामी सिद्धांत की भी पुष्टि
करता है।
No comments:
Post a Comment