Friday, April 25, 2014

Deviation of Thought An Important Reason of Terrorism वैचारिक भटकाव आतंकवाद एक मुख्य कारण है
बासिल हेजाज़ी, न्यु एज इस्लाम
24 अप्रैल, 2014
जब से आतंकवाद नाम की ये बला समाने आई है तब से इस्लामी दुनिया खासतौर से और बाकी दुनिया आम तौर से लगातार एक प्रकोप से पीड़ित है। हम बिना अतिशयोक्ति के ये कह सकते हैं कि दुनिया की नींदें हराम हो चुकी हैं। देखा जाए तो वास्तव में ये एक दुर्भाग्यपूर्ण किस्सा है जो हाबील के हाथों अपने भाई क़ाबील की हत्या से शुरू होता है। आगे के ज़माने में ये किस्सा विभिन्न रूपों में दुहराया जाता रहा लेकिन आज के दौर में आतंकवादियों के हाथों में ऐसे उपकरण और टेक्नालोजी आ गई है कि वो काबील के विचारों को आधुनिक दौर के इन औज़ारों से कई तरीकों से लागू कर सकते हैं।





No comments:

Post a Comment