Thursday, April 24, 2014

War on Terror is getting Unsuccessful आतंकवाद के खिलाफ युद्ध असफल हो रहा है


बासिल हेजाज़ी, न्यु एज इस्लाम

23 अप्रैल, 2014

असल बात ये है कि आतंकवादी विचारधारा ही आतंकवाद का कारण बनती है। आतंकवादी तो एक औजार से ज्यादा कुछ नहीं होता क्योंकि उसके पास विचार विमर्श नाम की कोई चीज नहीं होती। कई आतंकवादियों को ये तक पता नहीं होता कि उनका शिकार दरअसल है कौन और वो उसे क्यों क़त्ल करने जा रहे हैं। जिस आतंकवादी ने फर्ज फ़ौदा की हत्या की थी जब उससे अदालत में पूछा गया कि तुमने ऐसा क्यों किया? तो उसका जवाब था किः क्योंकि वो काफ़िर था, जब वकील ने उससे ये पूछा कि तुम्हें कैसे पता कि वो काफिर था। क्या तुमने उसकी कोई किताब पढ़ी? तो उसका जवाब था कि वो अनपढ़ है?




No comments:

Post a Comment