Friday, April 25, 2014

True Concept of Kufr, Kafir, Shhirk and Jihad कुफ्र, काफिर, शिर्क और जेहाद की वास्तविक अवधारणा






अभिजीत, न्यु एज इस्लाम
23 अप्रैल, 2014
कुरआन और हदीस में काफिर, शिर्क, जेहाद, कुफ्र आदि कुछ ऐसे शब्द मौजूद हैं जिनके अर्थ और व्याख्या को लेकर लोगों में मन में शंकायें भी है और जिज्ञासायें भी। इन शब्दों का वास्तविक अर्थ क्या है इसको लेकर मुस्लिम समाज में कभी भी  एक जैसी राय नहीं रही। कुछ लोग हैं जिनकी नजर में जेहाद का अर्थ अल्लाह के राज्य का विस्तार और गैर-मुस्लिमों से जंग करना है तो वहीं कुछ लोग हैं जिनकी मान्यता है कि जेहाद फसाद और आतंक नहीं हो सकता। यही कुछ कुफ्र और काफिर को लेकर भी है, मुस्लिमों में कुछ हैं जिनका मानना है कि काफिर का अर्थ इस्लाम को न मानने वाला है वहीं कुछ लोगों का मत है कि काफिर ईश्वर को न मानने वालों के लिये प्रयुक्त हुआ है। दुर्भाग्य की बात है इन शब्दों की सार्थक और स्पष्ट व्याख्या मुस्लिम समाज की ओर से नहीं की जाती जिस कारण लोगों में इस शब्द को लेकर भ्रम बरकरार है।
 

No comments:

Post a Comment