Best Sunnah for Muslims to follow दूसरों को काफ़िर कहने से बचें
माइक ग़ौस, न्यु एज इस्लाम के लिए
12 जुलाई, 2012
अल्लाह आपको शांति के साथ सोचने में सक्षम बनाए?
ये
लेख मुसलमानों के द्वारा दूसरे मुसलमानों के विश्वास के बारे में फैसला
करने और ऐसा करने में एक ही इस्लाम का सहारा लेने से सम्बंधित पत्राचार के
जवाब में है।
काफ़िर
शब्द का मतलब सच्चाई को छिपाने वाला या उससे इंकार करने वाला है। हालांकि
इस शब्द का उपयोग दूसरे को अपमानित करने के लिए होता रहा है। ये नाकामी
शब्द की तरह है। आपकी अपनी प्राथमिकता है, और मेरा ये मानना है कि इस समझ
के बिना सामान्य बातचीत में भी इस शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment