Pakistan: Growing Concerns About Punjab पाकिस्तानः पंजाब के बारे में बढ़ती चिंताएं
मुजाहिद हुसैन, न्यु एज इस्लाम
10 अप्रैल, 2014
तालिबान
और सरकार की बातचीत पर सभी पहलुओं से लिखने और उन्हें जाँचने के लिए
आवश्यक जानकारी और सामग्री बहुत कम है, इसका कारण वो स्वयंभू अनिश्तिता है
जिसे द्विपक्षीय लाभ के लिए विकसित किया गया है। क्योंकि तालिबान और सरकार
की तरफ से कोई नहीं चाहता कि वो घाटे में रहे। ये एक ऐसी स्थिति है जो ये
स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त है कि सरकार- तालिबान वार्ता में पक्षों की
हैसियत आश्चर्यजनक हद तक समान हो चुकी है क्योंकि मांगों को स्वीकार किए
जाने की प्रक्रिया सरकार की तरफ से ज़्यादा दरियादिली धारण करती जा रहा है।
No comments:
Post a Comment