Tuesday, April 1, 2014

Muslim Heroes and Role Models मुस्लिम नायक और रोल मॉडल्स






माइक ग़ौस, न्यु एज इस्लाम के लिए
6 दिसम्बर, 2013
हर बच्चा, किशोर और वयस्क अपने जीवन में किसी न किसी को अपना आदर्श मानता है और उसी की तरह का व्यक्ति बनना चाहता है और आखिरकार एक दिन वैसा ही बन जाता है। दरअसल अच्छे रोल मॉडल्स सिविल सोसाइटी की सफलता में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पिछले बीस बरसों से मैं धार्मिक विविधता और सिविल सोसाइटीज़ का अध्ययन कर रहा हूँ और मुसलमानों के बीच रोल मॉडल्स की कमी के कारण अफसोस की भावना पायी है। वो अक्सर खुद की यहूदी समुदाय से तुलना करते हैं लेकिन इसे कम ही स्वीकार करते हैं। साल में कम से कम दो बार लोगों तक पहुँचने वाले एक ई-मेल में लोगों को बहुत छोटे यहूदी समुदाय में असंख्य नोबेल पुरस्कार विजेता के मुकाबले बड़े मुस्लिम समुदाय में नगण्य नोबेल पुरस्कार विजेता के बारे में बताया जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि वो बिना किसी नेतृत्व के आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
निराश न हों, उम्मीदें बाकी है और हम में कुछ अच्छे मर्द और औरतें हैं जो बेहतरीन रोल मॉडल्स हैं। 
 

No comments:

Post a Comment