Saturday, February 15, 2014

The Golden Age of Muslim Scholars मुस्लिम विद्वानों का सुनहरा दौर

जॉन जाफर
25 जनवरी, 2014
क्या आपको लगता है कि चेक कोई आज की ईजाद है? या आधुनिक बैंकिंग प्रणाली का एक नया उत्पाद है? अगर आपको ऐसा लगता है तो इस पर फिर से विचार करें।
9वीं सदी में खलीफा हारुन रशीद के ज़माने में मुस्लिम व्यापारी बगदाद में अपने बैंक का चेक चीन के शहर कैंटन में कैश करा सकते थे। क्योंकि 'चेक' शब्द का स्रोत अरबी शब्द सक् (Saqq) है। 10वीं सदी की शुरुआत में ही अली अब्बास अलमजूसी की किताब ने यूरोप में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति पैदा कर दी थी। क्रिस्टोफर कोलंबस ने अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर निकलने से पहले मुसलमानों के द्वारा तैयार किये गये नक्शों का अध्ययन किया था।
सबसे पहले चुंबकीय कम्पास का उल्लेख एक फारसी मोहम्मद अलऔफी की कहानियों के संग्रह में मिलता है। खलीफा अलमामून ने 9वीं सदी में इंसानी इतिहास की सबसे पहली वेधशाला बनवाई। लगभग 300 साल पहले पश्चिमी देशों ने तुर्कियों से टीकाकरण के बारे में सीखा।
 

No comments:

Post a Comment