Leadership Qualities of Prophet Muhammad पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम का नेतृत्व कौशल
लुई फ़तूही
1 जनवरी 2014
पूरे
कुरान में ऐसी कई आयतें हैं जिनसे पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद सल्लल्लाहू
अलैहि वसल्लम की नेतृत्व क्षमताओं और गुणों का पता चलता है। उनमें से एक
आयत निम्नलिखित है:
''(तुमने
तो अपनी दयालुता से उन्हें क्षमा कर दिया) तो अल्लाह की ओर से ही बड़ी
दयालुता है जिसके कारण तुम उनके लिए नर्म रहे हो, यदि कहीं तुम स्वभाव के
क्रूर और कठोर हृदय होते तो ये सब तुम्हारे पास से छँट जाते। अतः उन्हें
क्षमा कर दो और उनके लिए क्षमा की प्रार्थना करो। और मामलों में उनसे
परामर्श कर लिया करो। फिर जब तुम्हारे संकल्प किसी सम्मति पर सुदृढ़ हो
जाएँ तो अल्लाह पर भरोसा करो। निस्संदेह अल्लाह को वो लोग प्रिय है जो उस
पर भरोसा करते है'' (3: 159)
No comments:
Post a Comment