How Did Islam Spread कैसे हुआ इस्लाम का प्रचार
वर्षा शर्मा, न्यु एज इस्लाम
10 फरवरी, 2014
उपरोक्त शीर्षक के
विषय में कुछ लिखने से पहले इस्लाम के बारे में कुछ वास्तविक तथ्य और मूल बातें
बताना अत्यंत आवश्यक है। पहली बात यह कि इस्लाम मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
का धर्म नहीं है। यानि ऐसा नहीं है कि इस्लाम का आरम्भ मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि
वसल्लम से हुआ बल्कि सभी पैग़म्बर और नबी यही धर्म लेकर आए। यह बात कुरान ने बड़े
स्पष्ट रूप से बयान कर दी है:
"उसने तुम्हारे लिए
वही धर्म निर्धारित किया जिसकी ताकीद उसने नूह को की थी। और वह (जीवन्त आदेश)
जिसका ज्ञान हमने तुम्हें दिया है ह और वह जिसकी ताकीद हमने इब्राहीम और मूसा और
ईसा को की थी यह है कि "धर्म को क़ायम करो और उसके विषय में अलग-अलग न हो
जाओ।" बहुदेववादियों को वह चीज़ बहुत अप्रिय है, जिसकी ओर तुम
उन्हें बुलाते हो। अल्लाह जिसे चाहता है अपनी ओर छाँट लेता है और अपना मार्ग उसी
को दिखाता है जो उसकी ओर रुजू करता है" (42:13 )
No comments:
Post a Comment