Tuesday, March 11, 2014

Islam is Not the Enemy इस्लाम किसी का दुश्मन नहीं है






सारा अर्कल
5 मार्च, 2014
संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1979 में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के सभी रूपों के उन्मूलन पर कंवेंशन (The Convention on the Elimination of All Forms of Discrimination against Women (CEDAW)) को अपनाया था। इसके बाद सात देशों ईरान, सोमालिया, दक्षिण सूडान, सूडान, संयुक्त राज्य अमेरिका, पलाऊ और टोंगा के अलावा सभी देशों ने इस पर हस्ताक्षर किए। जिन देशों ने (CEDAW) को मंज़ूर किया है उन्होंने भी घोषणा पत्रों और शर्तों के रूप में इसे खारिज करने वालों के साथ ऐसा ही किया। इन देशों पर आरोप लगाये गये कि उन्होंने सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से CEDAW को स्वीकार किया है, क्योंकि इन्होंने आनर किलिंग, जबरन शादी और बलात्कार पीड़ितों के लिए कारावास की सज़ा जैसे अन्याय को इजाज़त दी है। 
 

No comments:

Post a Comment