Muslim Response to Hindu Temple Conflagration in Pakistan पाकिस्तान में हिंदू मंदिर अग्निकाण्ड पर मुसलमानों की प्रतिक्रिया
माइक ग़ौस
24 मार्च, 2014
शांति
और इस्लाम के नाम पर आक्रामक भीड़ के द्वारा लरकाना, सिंध में स्थित हिंदू
मंदिर को जलाए जाने की हिंसक कार्रवाई की निंदा करने के लिए वर्ल्ड
मुस्लिम कांग्रेस के साथ इंस्टिट्यूट आफ क़ुरानिक नॉलेज एण्ड इंट्राफेथ
रिलिजियस एक्सेप्टेंस आफ क़ुरान (Institute of Quranic knowledge and
Intrafaith Religious Acceptance of Quran, IQRA) और पाकिस्तान- अमेरिकन
असोसियेशन आफ टेक्सास (Pakistan-American Association of Texas, PAAT) भी
जुड़ गये हैं।
न्यूज़
एजेंसी रायटर ने रिपोर्ट दी कि, "पुलिस और समुदायिक नेताओं ने रविवार को
बताया कि, हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति ने क़ुरान का अपमान किया है और इस
अफवाह के बाद रातोंरात ही गुस्साये सैकड़ों पाकिस्तानियों ने दक्षिण
पाकिस्तान स्थित हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया।"
No comments:
Post a Comment