Toward An Islamic Enlightenment इस्लामी आत्मज्ञान की ओर
सहीन अल्फ़े
9 फरवरी, 2014
“Toward an Islamic Enlightenment: The Gülen Movement”
By M. Hakan Yavuz (एम हकन यावूज़)
Oxford University Press, 2013 (ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस)
तुर्की
के इस्लामी विद्वान फतहुल्ला गोलन ने इस्लाम की ऐसी व्याख्या प्रस्तुत की
है जो (धार्मिक स्वतंत्रता और सभी धर्मों से सम्बंध रखने वाले लोगों के लिए
सम्मान पर आधारित) शांति, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, विज्ञान, शिक्षा और
बाज़ार पर आधारित अर्थव्यवस्था की वकालत करती है और जिन्होंने अंतरधार्मिक
संवाद और विभिन्न जातीय, धार्मिक पहचान और जीवन शैली वाले लोगों की आपसी
समझ और सम्मान का समर्थन किया है और ये तुर्की के स्थानीय और विदेशी
पर्यवेक्षकों के लिए बेहद जिज्ञासा का विषय हैं।
जिस
सामाजिक आंदोलन को उन्होंने प्रेरित किया वो शिक्षा, मीडिया और व्यापारिक
उद्यम को प्रायोजित करता है और जिसने तुर्की में स्कूलों और युनिवर्सिटियों
की स्थापना की और 120 से अधिक देशों में भी वो समान रूप से जिज्ञासा का
विषय हैं।
No comments:
Post a Comment