Wednesday, March 12, 2014

Is it Really Impossible to Conquer Afghanistan क्या अफ़ग़ानिस्तान को जीतना वाकई असंभव है?

विलियम डेलरिंपल
कंधार, अफ़ग़ानिस्तान से बीबीसी के लिए
रविवार, 9 मार्च, 2014













अफ़गानिस्तान से सोवियत सैनिकों को वापस गए 25 साल हो चुके हैं. इस साल के अंत तक अमरीका अपने अधिकांश सैनिकों को वहां से हटाने वाला है.
इसलिए अब सवाल यह उठता है कि अफ़ग़ानिस्तान में चले इस सैन्य अभियान और ऐसे ही दूसरे अभियानों से हमें क्या सीखने को मिला.
पिछले रमजान में मैं कंधार के बाहर उस घर को देखने गया था जिसमें राष्ट्रपति क्लिक करें हामिद  पले-बढ़े थे. मैं राष्ट्रपति के भाई महमूद करज़ई का मेहमान था.
उनके गाँव जिसका नाम कर्ज है, में घूमते वक़्त उन्होंने मुझसे कहा, "यह जगह अब पहचान में ही नहीं आती. इस मस्जिद के पास मैं हामिद के साथ खेला करता था. लेकिन हमारा घर कहाँ है.''
इस पर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और महमूद से पूछा, 'यह है क्या?' महमूद ने कहा, "यह नहीं हो सकता."
हम एक सूखे कीचड़ वाले समतल खेत में पहुँचते हैं, जो मिट्टी की ईंटों से बने घरों से घिरा हुआ है. महमूद जब एक छोटे से टीले पर चढ़ते हैं तो उनके सुरक्षाकर्मी आसपास फैल जाते हैं.
खाली जगह की ओर इशारा करते हुए वो कहते हैं, ''ड्राइवर सही कह रहा था. यही हमारा घर है.''
मैंने पूछा, "क्या हुआ था?" वो कहते हैं, "रूसियों ने ये किया."
 

No comments:

Post a Comment