Friday, May 23, 2014

Muslims Need to Change Approach मुसलमानों को अपनी सोच बदलने की ज़रूरत है





नजीब जंग
29 अक्टूबर, 2012
ट्यूनीशिया में एक म्युनिसिपल कार्यकर्ता और उसके सहायक ने मोहम्मद बु अज़ीज़ी को जिस बदसुलूकी और अपमान का निशाना बनाया वो ट्यूनीशिया में क्रांति और व्यापक पैमाने पर अरब बहार का कारण बना। इस बदसलूकी ने न केवल ट्यूनीशिया के अंदर विरोध प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया बल्कि कई दूसरे अरब देशों में भी ऐसे ही आंदोलनों की बुनियाद डाली।
इसी तरह पेशावर में तालिबान के हाथों स्कूल की एक छात्रा मलाला पर गोली चलाने के क्रूर और बेरहमी भरी कार्रवाई पर पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे भागों में उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया सामने आई।
इसके बाद से दुनिया भर के लोगों की तरफ से लगातार अफसोस और हैरानी और इस कमसिन बच्ची के समर्थन का इज़हार किया जा रहा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में स्कूलों में पढ़ने वाले 10 साल से कम उम्र के लड़के और लड़कियाँ, जिनमें से कुछ ने अपने चेहरे का पर्दा भी नही किया था, बाहर निकल आए। 
 

No comments:

Post a Comment