Lesser Secrets, Purer Pakistan अपवित्र कम, पाकिस्तान पाक
मुजाहिद हुसैन, न्यु एज इस्लाम
14 मई, 2014
नेशनल
असेम्बली के सदस्य पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के प्रमुख डॉ. रमेश कुमार ने
नेशनल असेम्बली के फ्लोर पर कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक धर्मों से
सम्बंध रखने वाला कोई व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं जबकि सरकार अल्पसंख्यकों के
पूजा स्थलों और इनके धार्मिक ग्रंथों की रक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम
हो चुकी है। हमारे महान राष्ट्रीय संवाद के संदर्भ में स्पष्ट रूप से ये
एक ''हिंदू साज़िश'' है, क्योंकि पाकिस्तानी नागरिक और केंद्रीय विधान सभा
के सदस्य डॉ. रमेश कुमार ने सिर्फ दो चार वाक्यों में हमारे सब अच्छा की
धारणा को उधेड़कर रख दिया है, इसलिए हम इसको अपने देश और लोगों के साथ होने
वाली भयानक साजिश करार देते हैं, जिसके पीछे हो सकता है भारतीय हिंदू
बनिया अपनी सारी इस्लाम और पाकिस्तान दुश्मनी के साथ मौजूद हो। अब चूंकि हम
डॉ. रमेश कुमार के बयान को इस्लाम और पाकिस्तान के खिलाफ साज़िश के चश्मे
से देख चुके हैं, इसलिए रमेश कुमार का बयान महत्वपूर्ण नहीं है और न ही
उसके बारे में परेशान होने की ज़रूरत है। खस कम जहां पाक के मिसदाक़ अगर
पाकिस्तान से हर साल पांच हज़ार (डॉ. रमेश कुमार के मुताबिक़) हिंदू भारत
स्थानांतरित हो रहे हैं तो अच्छा ही है, राज्य की पवित्रता बहरहाल एक
पवित्र शगुन है। बल्कि दूसरे अल्पसंख्यकों के लिए एक संदेश है कि वो ममलकते
खुदादाद को जितनी जल्दी सम्भव हो सके अलविदा कह दें, इसी में उनकी भलाई और
हमारे धर्म और दुनिया की भलाई है।
No comments:
Post a Comment