Where This Cruelty Comes From ये क्रूरता कहां से आती है
खुर्शीद अनवर
28 अक्तूबर, 2013
धार्मिक
कट्टरता जब तमाम सीमाएं तोड़ने लगती है तो सबसे पहले महिलाओं को निशाने पर
लेती है। कभी उनका पूरा दमन करके कभी उनको इस्तेमाल करके। जो बातें वेदों
में, ‘मानस’ में कहीं नजर न आएं उनको मनगढ़ंत स्मृतियों में और रोज पैदा
होने वाले उपदेशों में देख लें। ताज्जुब है कि इनमें समानता भी बहुत होती
है। मसलन, हिंदू मान्यता में धर्मजनित अंधविश्वास कि मासिक धर्म के दौरान
महिलाओं के लिए क्या-क्या वर्जित है, इस्लाम में भी देखा जा सकता है। मगर
इसे ज्यादा तूल देने के बजाय देखना यह है कि किस तरह धार्मिक कट्टरता
पागलपन का रूप लेती है। वहाबियत ने ठीक वही काम किया। हमारे देश में जो हो
रहा है उसकी झलक खुद-ब-खुद मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment