Monday, October 7, 2013

The Phenomenon of ‘Fighting Terrorism’ ‘आतंकवाद से लड़ाई’ की प्रवृत्ति


हसन तहसीन
5 सितम्बर 2013
"आतंकवाद से लड़ाई" शब्द की खोज 9/11 के हमलों के बाद राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन द्वारा की गई थी। अमेरिकियों को महसूस हुआ कि उनका देश आतंकवादी हमलों की चपेट में था और परिणामस्वरूप वाशिंगटन ने आतंकवाद के खिलाफ एक तरफा तौर पर कार्रवाई करने का अधिकार खुद को दे दिया। समय बीतने के साथ साथ इस शब्द का उपयोग बड़ी संख्या में नेताओं के द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों से लड़ने के बहाने के रूप में किया जाने लगा।
अमेरिका ने एक असंतुलित सैन्य टकराव में अफगानिस्तान पर हमला किया, दुनिया की एक मात्र सुपर पावर ने एक ऐसे देश की क़ब्र खोद दी जो ज़्यादातर मामलों में पहले भी और आज भी बहुत बदतर हालत में है। हमले के द्वारा अमेरिका के सभी उद्देश्य पूरे नहीं हुए लेकिन अमेरिका को मध्य एशिया में पैर जमाने के अपने गुप्त एजेंडे को हासिल करने में कामयाब हो गया।
अमेरिका ने सूडान, सोमालिया और यमन पर भी हमला किया। इसने कई देशों, खास तौर से अरब देशों की आशंकाओं को बढ़ा दिया कि वो आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की आड़ में अमेरिकी हमलों का निशाना बन सकते हैं। 
 

No comments:

Post a Comment