Sunday, September 29, 2013

Mahatma Gandhi's Lessons for Al - Qaeda अलक़ायदा के लिए महात्मा गांधी के सबक

क्रिस्टोफर जे. ली
13 सितम्बर, 2013













दक्षिण एशिया, 1947 में विभाजन के बाद से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लंबे तनाव, और हाल ही में अलक़ायदा के  माध्यम से कट्टरपंथी इस्लाम की एक नई वैश्विक राजनीति के साथ राजनीतिक दुनिया के सबसे जटिल क्षेत्रों में से एक है।
ऑक्सफोर्ड के एक इतिहासकार फैसल देवजी ने किताबों की एक श्रृंखला में इन विभिन्न राजनीतिक इतिहासों को पेश किया है। इन्हीं में से एक किताब Landscapes of the Jihad (2005) है, जो 9/11 के बाद अलक़ायदा को समझने के पहले गंभीर प्रयासों में से एक है। एक और किताब Muslim Zion: Pakistan as a Political Idea (2013) है, जिसमें पाकिस्तान और इसराइल के बीच असम्भावित सम्बंधों के बारे में बताया गया है।
अफ्रीका में विटवाटर्सरैंड युनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज में एक प्रतिष्ठित मेहमान के रूप में हाल ही में देवजी ने इस्लामी चिंतन के विषय पर दो लेक्चर दिए।
 

No comments:

Post a Comment