A Reality of Islam इस्लाम की एक हक़ीक़त
नास्तिक दुर्रानी, न्यु एज इस्लाम
11 सितंबर, 2013
एक
हक़ीक़त जिसे आसानी से नज़रअंदाज़ करना मुमकिन नहीं, ये है कि इस्लाम के
दरख्त (पेड़) की कई शाखें हैं और इसके पत्ते दूसरे सभी पेड़ों की तरह
परिमाप में समान और आकार में समान नहीं हैं। इस्लाम में सैकड़ों
विचारधाराएं हैं जिनका आधार या स्रोत एक ही है और वो है कुरान और सुन्नत।
एक ही स्रोत पर निर्भर करने के बावजूद ये सारी विचारधाराएं कुरान और सुन्नत
से अलग और एक दूसरे से परस्पर विरोधी विचार रखते हैं। उग्रवादियों के पास
ऐसे भरपूर प्रमाण होते हैं जो उनके पक्ष का समर्थन करती हैं। इसी तरह
शांतिपूर्वक रहने वालों के पास भी ऐसे प्रमाण होते हैं जो उनके पक्ष को
मजबूती प्रदान करता है। राजनीतिक संगठन भी जो एक दूसरे से अलग विचारधारा
वाली होती हैं उन्हें भी बड़े बड़े और जाने पहचाने उलमाए इस्लाम का समर्थन
प्राप्त हो जाता है जो बड़ी बेशर्मी से सबके सामने खड़े होकर किसी
शहंशाहियत या तानाशाही का समर्थन कर रहे होते हैं और उसे इस्लामी औचित्य दे
रहे होते हैं और इसके लिए शरीयत का सहारा लेते हैं जो हर तरह के प्रमाण के
लिए बहुत उपजा
No comments:
Post a Comment