Thursday, December 5, 2013

Pakistan: A Glimpse of a Deepening Crisis पाकिस्तानः गहराते संकट की एक झलक


मुजाहिद हुसैन, न्यु एज इस्लाम
5 दिसंबर, 2013
पाकिस्तान के कुछ बाखबर करार दी गई संस्थाओं और व्यक्तियों में इन दिनों ये धारणा पाई जाती है कि जनरल कियानी की सेवानिवृत्ति के बाद पाक सेना के नए प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ का चुनाव प्रधानमंत्री की पारंपरिक राजनीतिक सोच का द्योतक है। वहाँ इस तरह की अफ़वाहें भी हैं कि राज्य से संघर्षरत धार्मिक कट्टरपंथियों की भावनाओं का भी ध्यान रखा गया है। ऐसी सूचनाओं का किसी तरफ से कोई खंडन भी अभी सामने नहीं आया और न ही पाक फौज की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।

No comments:

Post a Comment