History of Namaz in Islam- Part 6 इस्लाम में नमाज़ का इतिहास- इस्लाम में नमाज़ (6)
नास्तिक दुर्रानी, न्यु एज इस्लाम
9 दिसंबर, 2013
क़ुरान में नमाज़ का हुक्म और उसका निर्देश दिया गया है और इसे अदा न करने वाले को सजा के लायक करार दिया गया है, लेकिन हमें इसमें रोज़ाना की फर्ज़ पांच नमाज़ों का स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता। 1, यही कारण है कि "नाज़िल होने के कारणों" पर निर्भर करते हुए नमाज़ के फ़र्ज़ होने के समय का निर्धारण करना हमारे लिए मुश्किल है। इसके अलावा हमें क़ुरान में नमाज़ कि स्थिति और हर एक की रिकअतों की तादाद के बार में कोई उल्लेख नहीं मिलता। यही कारण है कि इस विषय पर शोध के लिए हमें हदीस और अहले अखबार की किताबों पर निर्भर होना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment