Stop Terrorizing Non-Muslims, Muslims In The Name Of Islam’ इस्लाम के नाम पर गैर-मुस्लिमों और मुसलमानों को डराना बंद करो
ख़ालिद अलजेनफावी
8 अक्टूबर, 2013
एक अच्छा और सहिष्णु मुस्लिम ये समझता है कि इस्लाम शांति का धर्म है। इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान दैनिक जीवन में न केवल मुसलमानों को बल्कि खुदा के दूसरे बन्दों को भी शांति और सहिष्णुता का पालन करने के लिए कहता है। सच्चे इस्लाम के आम सिद्धांतों और शिक्षाओं के मुताबिक़ एक अच्छे मुसलमान से इंसानों को या खुदा के पैदा किये गये दूसरे जीवों को नुकसान पहुंचने की आशंका नहीं की जा सकती है। हालांकि दुनिया भर में कट्टरपंथी लोग कई दशकों से इस्लाम की एक अलग ही तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं और गैर- मुस्लिमों और मुसलमानों दोनों को आतंकित कर रहे हैं और दुनिया भर में तबाही फैला रहे हैं।
No comments:
Post a Comment