Importance of Female Education महिलाओं की शिक्षा का महत्व और आवश्यक रणनीति
सुरैय्या बतूल अल्वी
29 नवम्बर, 2013
मानव समाज के निर्माण और विकास के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण, ज्ञान और जागरूकता व चेतना का बुनियादी महत्व है। दूसरी तरफ ये भी सच है कि महिलाएं समाज का आधा हिस्सा हैं इसलिए इस वर्ग की शिक्षा और प्रशिक्षण समाज की सुधार और कल्याण के लिए ज़रूरी और अपरिहार्य है।
शब्द शिक्षा और प्रशिक्षण दो शब्दों से मिलकर बना है। एक शिक्षा, यानि ज़िंदगी गुज़ारने के लिए बुनियादी गुणों की चेतना देना, सिखाना, पढ़ाना और साथ में मालूमात देना है और दूसरा शब्द प्रशिक्षण है, जिसका मतलब परवरिश करना, अच्छी आदतें, यानी नैतिकता के फायदे सिखाना और बुरी नैतिकता से बचाना और बच्चों में खुदा का डर और तक़्वा (धर्मपरायणता) पैदा करना है। इसलिए शिक्षा और प्रशिक्षण दोनों का इस्लाम में बुनियादी महत्व है।
इस्लामी दृष्टिकोण
No comments:
Post a Comment