Phony Muslimness among Muslim Boys in Schools and Colleges in UK ब्रिटेन के स्कूलों और कॉलेजों में मुस्लिम लड़कों के बीच कल्पनिक इस्लामपरस्ती
माइक ग़ौस, न्यु एज इस्लाम के लिए
25 नवम्बर, 2013
मुझे ब्रिटेन में मुस्लिम स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा सेमिनार और दूसरी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कॉलेजों और युनिवर्सिटियों में छात्रों छात्राओं के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था को लेकर चिंतित हूँ।
अमेरिका में स्टूडेंट एसोसिएशन के विपरीत जहां पुरुषों और महिलाओं के बैठने का प्रबंध एक साथ किया जाता है और वो दोनों एक साथ किसी भी आयोजन में भाग ले सकते हैं, ऐसा लगता है कि ब्रिटेन में मुस्लिम स्टूडेंट एसोसिएशन लड़के चलाते हैं। जब उन्हें किसी ऐसी घटना की जिम्मेदारी सौंपी जाती है जिसमें मुसलमानों की बड़ी तादाद शामिल होने वाली हो तो ये लड़के तुरन्त पाखण्डी मुसलमान बन जाते हैं। (ऐसा लगता है) वो औरतों को आज़ादी के साथ कहीं भी बैठने से जितना रोकते हैं वो उतने ही बड़े मुसलमान बन जाते हैं! ये किस तरह का पाखण्ड हैं!
No comments:
Post a Comment