Monday, December 16, 2013

Concept of God in Islam इस्लाम में ईश्वर की अवधारणा



अरब न्यूज़
8 नवबंर, 2013
हर भाषा में एक या कुछ ऐसी शब्दावलियाँ होती है जिनका इस्तेमाल ईश्वर के लिए किया जाता है और इनका इस्तेमाल कभी कभी छोटे देवी देवताओं के लिए भी किया जाता है। ये समस्या शब्द अल्लाह के साथ नहीं है जो कि एक सच्चे खुदा का नाम है। किसी और को अल्लाह नहीं कहा जा सकता। इस शब्द का न तो बहुवचन होता है और न ही इसका लिंग होता है। जब इसकी तुलना ‘god’ से की जाती है तो इसकी विशिष्टता उजागर हो जाती है क्योंकि इसका बहुवचन ‘gods’ और इसी तरह स्त्रीलिंग ‘goddess’ होता है। ये जानना दिलचस्प है कि शब्द ‘अल्लाह’ का उल्लेख ईसा मसीह की भाषा आरामायिक में भी है जो कि अरबी भाषा के ही परिवार की है।
 

No comments:

Post a Comment