The Principle of 'Quisas' क़िसास का इस्लामी सिद्धांत
नियाज़ ए शाह
31 अक्टूबर, 2013
क़िसास के कानून का स्रोत इस्लामी कानून का मुख्य स्रोत 'क़ुरान' है। क़ुरान में शब्द क़िसास का इस्तेमाल 'समानता' के अर्थ में किया गया है।
हम सरसरी तौर पर क़िसास के सिद्धांत, इसके उद्देश्यों, इसके अपवाद और अपवाद के उद्देश्यों की समीक्षा करते हैं। मैं क़िसास के सिद्धांत को पाकिस्तान पीनल कोड से जोड़ना चाहूँगा और ये कहना चाहूँगा कि पाकिस्तान पीनल कोड क़िसास की सच्ची भावना को प्रतिबिम्बित करता है लेकिन मैं ये भी बताता चलूँ कि इस कानून की सही व्याख्या करने और कठोर अदालती निगरानी के तहत ही इसे लागू करने की ज़रूरत है।
No comments:
Post a Comment