History of Namaz in Islam - Part 5 इस्लाम में नमाज़ का इतिहास- इस्लाम में नमाज़ (5)
नास्तिक दुर्रानी, न्यु एज इस्लाम
27 नवम्बर, 2013
नमाज़ का अर्थ, संख्या और इसके समय पर कुछ प्रकाश डालने के बाद ज़रूरी है कि हम अपने मूल विषय की तरफ वापस आएं और वो है इस्लाम में नमाज़ का इतिहास। मैं कहूँगा किः इस्लाम में नमाज़ का हुक्म एक बार में नहीं आया, बल्कि हुक्म क्रमिक रूप से आया। पहले मक्का में और फिर मदीना में, इस तरह ये रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम के यसरब हिजरत (पलायन) करने के बाद पूरा हुआ। हम देखेंगे कि
No comments:
Post a Comment