Tuesday, January 7, 2014

Pakistan: Aarti Performed after Centuries in the Temple पाकिस्तान: कटासराज मंदिर में दशकों बाद हुई आरती

शुमैला जाफ़री
बीबीसी संवाददाता, लाहौर, पाकिस्तान
2 जनवरी, 2014
पाकिस्तान सरकार ने पंजाब प्रांत के चकवाल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक शिव मंदिर को पुनर्स्थापित किया है.
भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय, 1947 से ही चकवाल में स्थित कटासराज मंदिर बंद पड़ा था. दशकों बाद इस मंदिर में आरती की गूंज सुनाई दी है.
मंदिर के पुनरोद्धार के लिए पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.
हिंदू धर्मावलंबियों का कहना है कि सरकार का यह कदम मुसलमान बहुल समाज में उनकी स्थिति को लेकर एक आश्वासन की तरह है.
हिंदू सुधार सभा के अध्यक्ष अमरनाथ रंधावा कहते हैं, "हमारी बड़ी ख़ुशकिस्मती है कि इस मंदिर का पुनरोद्धार और पुनर्स्थापना की गई है. यह जानकर बेहद ख़ुशी होती है कि अब हम यहां आकर पूजा कर सकते हैं."
ऐतिहासिक स्वरूप

No comments:

Post a Comment