What’s Behind the
Nairobi and Peshawar Attacks पेशावर और नैरोबी हमलों के पीछे क्या कारण है
अकबर अहमद
18 अक्टूबर, 2013
वाशिंगटन डी.सी.- नैरोबी, केन्या में वेस्ट गेट शॉपिंग
मॉल और पेशावर, पाकिस्तान
में ऑल सेंट चर्च में पिछले महीने नफरत पैदा करने वाली हत्याओं ने एक बार फिर उन
जाएज़ सवालों के लिए प्रेरित किया कि आतंकवादी हिंसा को रोकने के लिए क्या किया जा
सकता है। हालांकि कई टिप्पणी करने वालों ने सहज रूप से इन हमलों के पीछे इस्लाम
धर्म से जुड़े लोगों के हाथ की तरफ इशारा किया, लेकिन हमलावरों ने खुद ऐसे
कोई सबूत नहीं छोड़े जो बताए कि इन हमलों का आधार इस्लाम था।
हिंसा की वजह के तौर पर गलती
से धर्म पर ध्यान केन्द्रित करने से डर इस बात का होता है कि हम वास्तविक मूल
कारणों पर ध्यान केन्द्रित करने का मौक़ा खो देंगे, जो भविष्य में इस तरह की
आतंकवादी घटनाओं में कमी लाने में मददगार हो सकता है।
No comments:
Post a Comment