Wednesday, January 22, 2014

History of Namaz in Islam Part 7: Performing Tahajjud इस्लाम में नमाज़ का इतिहास- तहज्जुद की नमाज़ (7)

नास्तिक दुर्रानी, न्यु एज इस्लाम
13 दिसम्बर, 2013
सीरत (जीवनी) और तफ़्सीर की किताबों पर शोध से शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि पांचों नमाज़ें पैगंबर सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम पर वही नाज़िल होने के बरसों बाद फ़र्ज़ की गयीं, और ये कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम पांच नमाज़ों के हुक्म से पहले तहज्जुद पढ़ते और रात को क़याम करते थे। हज़रत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहू अन्हू से रवायत है कि इस्लाम की शुरुआत में "रात को क़याम करना" आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम और उनकी उम्मत पर वाजिब था। वो इस हाल पर एक साल या दस साल तक रहे फिर इसे पांच नमाज़ों से रद्द कर दिया गया 1।
 

No comments:

Post a Comment