Tuesday, January 28, 2014

Dr. Martin Luther King’s fight against discrimination एजुकेशन फॉर पीस सेंटर में भेदभाव के खिलाफ डॉ. मार्टिन लूथर किंग के संघर्ष को उनके 85वें जन्मदिन के मौक़े पर याद किया गया



विशेष संवाददाता, न्यु एज इस्लाम

17 जनवरी, 2014

श्रीमती डायने मिलर ने जब न्यु एज इस्लाम फाउंडेशन की शाखा एजुकेशन फॉर पीस के छात्र व छात्राओं के साथ बातचीत में शांति, स्वतंत्रता और शिक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाली दुनिया की उन महान हस्तियों की नेतृत्व क्षमताओं और गुणों को अपनी बातचीत का शीर्षक बनाया तो उनका विषय महात्मा गांधी के अहिंसक विरोध, भेदभाव के खिलाफ डॉ. मार्टिन लूथर किंग के संघर्ष, स्वतंत्रता के लिए नेल्सन मंडेला का संघर्ष और शिक्षा के लिए मलाला युसुफ़जई का उत्साह व जुनून था।
 
16 जनवरी 2014 को एजुकेशन फॉर पीस सेंटर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यहां के छात्र व छात्राओं को अंग्रेज़ी बोलने में माहिर बनाना था। एजुकेशन फॉर पीस गरीब और पिछड़े वर्ग से सम्बंधित छात्रों के लिए अक्सर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

No comments:

Post a Comment