Taimiyah is the Glory of Bihar 'बिहार की शान है तैमिया'
जेएनयू में जामिया इमाम इब्ने तैमिया के पूर्वछात्रों के प्रतिनिधित्व के बैनर तले बैठक आयोजित
नई
दिल्ली, 17 नवंबर ( मोहम्मद खालिद ) बिहार में डॉक्टर मोहम्मद लुक़मान के
हाथों बनाए, सजाए और सँवारे गए बाग़ और अदब 'जामिया इमाम इब्ने तैमिया' के
पूर्वछात्रों के शिक्षा के लगभग हर क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन
करने में किसी भी संस्था से पीछे नहीं बल्कि कुछ क्षेत्रों में तो वो सबसे
आगे नज़र आते हैं। वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दूसरे धार्मिक संस्थानों
के साथ साथ युनिवर्सिटियों में अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं और हर
जगह प्रोग्राम आयोजित करते रहते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जवाहर
लाल नेहरू युनिवर्सिटी में आज जामिया इब्ने तैमिया के पूर्वछात्रों के
प्रतिनिधियों के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कावेरी हॉस्टल के रूम
नंबर 145 में पीएचडी के स्कालर मोहम्मद असद तैयमी की अध्यक्षता में
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रोग्राम का विषय तैयमी बंधुओं की शैक्षिक
गतिविधियों की समीक्षा और जामिया इब्ने तैमिया में अध्ययनरत छात्रों के लिए
जेएनयू का मार्ग प्रशस्त करने का तरीका था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
रिसर्च स्कालर सनाउल्लाह सादिक़ तैयमी ने कहा जेएनयू में तैयमी बंधुओं की
बहुतायत उन सभी लोगों के चेहरे पर ज़ोरदार तमाचा है जिन लोगों का ये कहना
है कि जामिया इमाम इब्ने तैमिया का शिक्षा का स्तर गिरावट का शिकार हो चुका
है।
No comments:
Post a Comment