Thursday, November 28, 2013

Shared Values among Religions and the Call for Interfaith Dialogue साझे धार्मिक मूल्य और अंतरधार्मिक संवाद
 
गुलाम ग़ौस, न्यु एज इस्लाम
15 मई, 2013
इस्लाम सभी धर्मों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा देता है। सभी प्रमुख धर्मों की शिक्षाएं लगभग समान हैं। लेकिन धर्मों की गलत व्याख्या मतभेदों और विवादों को हवा देती है। हम अक्सर देखते हैं कि धर्म के तथाकथित नेता कट्टरता, उग्रवाद, आक्रामकता और नफरत की आग को भड़काते हैं और यही नहीं हिंसा और खूनी मुठभेड़ को उचित भी बताते हैं। अक्सर राजनीतिक सत्ता हासिल करने के सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए धर्म का दुरुपयोग किया जाता है। अतीत से लेकर मौजूदा दौर तक लगातार हम ये देख सकते हैं कि अक्सर ये हिंसक गतिविधियों धर्म के नाम पर अंजाम दी जाती हैं।
हमने विज्ञान में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन कमज़ोर क़ौमों की रक्षा करने में हम बुरी तरह नाकाम हो चु
 

No comments:

Post a Comment