Thursday, November 14, 2013

Common Misconception about Basic Human Rights in Islam इस्लाम में बुनियादी मानवाधिकारों के सम्बंध में आम गलतफ़हमी

मिर्ज़ा अब्दुल अलीम बेग
4 अगस्त, 2013
मानवाधिकार का विषय बहुत बुनियादी मानव विषयों में से एक है जो कि सबसे ज़्यादा संवेदनशील और विवादास्पद भी है। हाल के दशकों के दौरान इस विषय की प्रकृति नैतिक या कानूनी से अधिक राजनीतिक रही है।
हालांकि राजनीतिक उद्देश्यों, प्रतिद्वंदिता और विचार विमर्श के प्रभाव ने इस समस्या के सही निरूपण को जटिल बना दिया है लेकिन इससे इस समस्या के बारे में विचारकों और वास्तविक मानवतावादियों को हस्तक्षेप करने और अंततः एक समाधान खोजने से नहीं रुकना चाहिए। सिर्फ पिछली दो सदियों से ही पश्चिमी समाज में मानवाधिकार की समस्या वहाँ  के राजनितिक और सामाजिक समस्याओं में एक मुख्य विषय के रूप में सामने आया है और एक ऐसी समस्या बन कर उभरा है जिसे मौलिक महत्व हासिल है। और पश्चि


 

No comments:

Post a Comment