Sunday, February 26, 2012

Hindi Section
शादी के वक़्त हज़रत आयशा रज़ि. की उम्र
by नीलोफर अहमद (अनुवाद- न्यु एज इस्लाम डाट काम)

इस बात पर इत्तेफाक़ राये है कि हज़रत आयशा रज़ि. अपनी बड़ी बहन हज़रत अस्मह रज़ि. से 10 साल छोटी थीं, जिनकी हिजरत के वक्त उम्र लगभग 28 साल थी। इस तरह यह नतीजा निकाला जा सकता है कि हज़रत आयशा रज़ि. हिजरत के वक्त लगभग 18 साल की थीं। और नबी सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम के घर मुंतक़िल होने के वक्त आप 21 साल की नौजवान औरत थीं। उस वक्त बहुत से तारीखी हक़ाएक़ (ऐतिहासिक तथ्यों) के साथ बाहमी ताल्लुक़ न बना पाने के सबब हिशाम हदीस के अकेले रावी हैं जिनकी सच्चाई को चैलेंज किया गया है। ...

http://newageislam.com/hindi-section/नीलोफर-अहमद-(अनुवाद--न्यु-एज-इस्लाम-डाट-काम)/शादी-के-वक़्त-हज़रत-आयशा-रज़ि.-की-उम्र/d/6728

No comments:

Post a Comment