Hindi Section
कुरान की तफहीम
by असग़र अली इंजीनियर, अनुवाद-.न्यु एज इस्लाम डाट काम
बीवी की पिटाई भी एक और अहम सवाल है, आयत 4:34 का हवाला देते हुए इसे बीवी की पिटाई की कुरान की इजाज़त के तौर पर पेश किया जाता है। लेकिन महिलाओं के अधिकार और महिलाओं के साथ व्यवहार के बारे में अन्य सभी आयात इस आयत का खंडन करती हैं। इस मामले में जरूरत इस बात कि है कि महिलाओं के साथ व्यवहार पर सभी आयात को पढ़ें, और लफ्ज़ ‘ज़रब’ (पिटाई के लिए) का इस्तेमाल करते हुए कुरआन की सभी आयात को पढ़ें और इसके नताएज (परिणाम) बहुत अलग होंगे। ...
No comments:
Post a Comment