Monday, February 20, 2012

Hindi Section
गैर मुस्लिमों के साथ मवालात का मसला

गैर मुस्लिमों के साथ मवालात या दोस्ती का मसला कुछ अहम समस्याओं में से एक है, क्योंकि एक तरफ इसकी पूरी बहस को सीधे कुरान से लिया गया है तो दूसरी ओर वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति में गैर मुस्लिमों के साथ बेहतर संबंध बनाये बिना काम नहीं चलने वाला है और इसे सभी स्वीकार करते हैं। कुरान में विभिन्न स्थानों पर कुफ़्फ़ार व मुशरिकीन और यहूदो नसारा से दोस्ती की मुमानिअत की गई है। ...

http://newageislam.com/hindi-section/गैर-मुस्लिमों-के-साथ-मवालात-का-मसला/d/6683


No comments:

Post a Comment