Hindi Section
अंतः मुस्लिम संवाद- क्या ये संभव है?by अदिस दुदरीजा, न्यु एज इस्लाम डाट काम
मेरा ये भी मानना है कि व्यापक पैमाने पर, नेक नीयत और इच्छुक लोग हैं जो आपसी सम्मान, प्रतिष्ठा और मतभेद के जश्न और हिंसा के सभी प्रकार छोड़ने को हक़ीक़त बनाने की बुनियादों पर अंतः मुस्लिम संवाद के लिए तैयार हैं! निश्चय ही यह सद्भावना पहले से ही मौजूद थी। लेकिन जहां तक मेरी जानकारी का सवाल है व्यापक पैमाने पर मुस्लिम संवाद पर बातचीत अधिकांशतः या तो शैक्षिक और तेजारती पत्रिकाओं की इल्मी बहस में पाई जाती थी जिन तक बहुत कम गैर इल्मी तब्क़े की पहुंच थी या अस्थायी तौर पर लोगों ने कोशिश की थी। ...
http://newageislam.com/hindi-section/अदिस-दुदरीजा,-न्यु-एज-इस्लाम-डाट-काम/अंतः-मुस्लिम-संवाद--क्या-ये-संभव-है?/d/6702