Tuesday, September 27, 2011

Hindi Section
27 Sep 2011, NewAgeIslam.Com
ज़ाकिर नाइकः व्यवस्थित तरीके से इस्लाम के खौफ़ का प्रचार

दि सोजोर्नर (अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद-समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

मेरी समझ से ज़ाकिर नाइक ही ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से ओसामा बिन लादेन की निंदा करने से इंकार किया है। आम इंसानों की सादगी और नासमझी ही बड़ी तादाद में इनके मानने वालों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है। समाज का वो हिस्सा जो इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्त करता या बढ़ावा देता है, वो धार्मिक उग्रवाद को फैलाने में अपनी भूमिका अदा कर रह है और यही बर्ताव सार्वजनिक जीवन में विचार विमर्श में रुकावट डालता है। ये बड़े अफसोस की बात है कि आज के पढ़े लिखे समाज में भी इस तरह के तर्क को एक बड़े समूह का समर्थन प्राप्त है, इसके बहुत ही खतरनाक नतीजे होंगे। जब तक सब लोग ये जानें और इसकी तबाही से वाकिफ हों, तब तक 10 और गैरइस्लामी और भड़काने वाले वक्ता पैदा होकर सभ्य समाज को तबाह करने के मिशन पर निकल पड़ेंगे, और उस वक्त ज़ाकिर नाइक की निंदा करना, ज़ाहिर है तब बहुत देर हो चुकी होगी। --दि सोजोर्नर (अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद-समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम) (फोटो-डॉक्टर ज़ाकिर नाइक)

http://newageislam.com/NewAgeIslamHindiSection_1.aspx?ArticleID=5570


No comments:

Post a Comment