इन दोनों में से किसी पर भी ये फर्क नहीं पड़ता कि वो लोग जिन्हें ये हत्या कर रहे थे ये वो लोग नहीं थे जिन्होंने "अपराध" किए थे और जिनसे वो बदला लेना चाहते थे। लेकिन जो महत्वपूर्ण था वो था बयान: "उन लोगों" ने "मेरे भाइयों" की हत्या की है इसलिए मैं उन "लोगों" को मारूंगा है। इस हत्या के आम पीड़ितों से विशेष रूप से ये स्पष्ट हैः बच्चे, जिनका इससे कोई लेना देना नहीं था। उसने इन लोगों को हत्या करने की मंशा की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment