Hindi Section
धार्मिक उग्रवाद के घेरे में पाकिस्तान
by एम. ख़ान (अनुवाद- न्यु एज इस्लाम)
पाकिस्तान की त्रासदी सिर्फ यही नहीं है कि आतंकवादी संगठनों ने हर तरफ से इस देश को घेर रखा है बल्कि सबसे बड़ी समस्या ये है कि सामाजिक स्तर पर धार्मिक कट्टरता कुछ इस तरह फैल चुकी है कि पाकिस्तानी समाज से रवादारी (सहिष्णुता) का तत्व गायब ही होता जा रहा है। इसका लाज़मी नतीजा ये सामने आ रहा है कि अराजकता इतनी बढ़ गई है कि मानो इस देश में अराजकता ही मूल कानून बनकर रह गया है। …
http://newageislam.com/hindi-section/एम.-ख़ान-(अनुवाद--न्यु-एज-इस्लाम)/धार्मिक-उग्रवाद-के-घेरे-में-पाकिस्तान/d/6774
No comments:
Post a Comment