Hindi Section
इस्लामी शिक्षाओं पर मुल्ला लोगों का एकाधिकार नहीं है
by जावेद आनंद (अनुवाद- न्यु एज इस्लाम)
Javed Anand, General Secretary, Muslims for Secular Democracy
शायद उम्मत को उलेमा हज़रात के ज़रिए वज़ाहत किया जाना चाहिए कि क्यों वो नबी सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम के पैग़ाम के सीधे खिलाफवर्ज़ी में इल्म को खानों में बांटते हैं और खुद को मुसलमानों और उनके मोकद्दस सहीफों के बीच में रुकावट, न कि सहूलत फराहम करने वाले के तौर पर रखते हैं। वज़ाहत चाहे जल्द दस्तेयाब होने वाली है या नहीं लेकिन एक बात तो तय है: इस्लामी तालिमात पर मुल्ला लोगों के एकाधिकार पर हिंदुस्तान और पूरी मुस्लिम दुनिया में तेजी से सवाल उठाए जा रहे हैं। ...
No comments:
Post a Comment