हकीकत ये है कि साईंसी उलूम कुरान के मुख्तलिफ साईंसी इशारों को समझने की कुंजी है और कुदरती वसाएल को अपने लिए इस्तेमाल के लिए कुरान के ज़रिए बताये गये ज़रूरी आलात हैं। मिसाल के तौर पर इस तरह हम कुरान की मज़हरे कुदरत जैसे आस्मानी जुज़ों की नकल व हरकत, हमल में इसानी जनीन की नशोनुमा, समंदर की गहराई में तारीकी, और नमकीन व मीठे पानी के बीच पर्दा को बताने वाली आयात बगैर इल्म तिब्बियात (फिज़िकल साइंसेज़) के नहीं समझ सकेंगे। -- मोहम्मद यूनुस, न्यु एज इस्लाम डाट काम (अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)
http://www.newageislam.com/Default.aspx
No comments:
Post a Comment