Friday, January 20, 2012

Hindi Section
20 Jan 2012, NewAgeIslam.Com
हिजाब के संबंध में भारतीय छात्रा का फ्रांस के राष्ट्रपति सर्कोज़ी के नाम पत्र

सैयद अली (उर्दू से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

सरकोज़ी को लिखी चिट्ठी में उठाये गये सवालों से यक़ीनन ये खयाल पैदा होता है कि यह पत्र किसी हिजाब (पर्दा) करने वाली और धार्मिक मुस्लिम छात्रा का होगा जिसके अंदर धार्मिक व सामाजिक समझ और चेतना है और वो सुधारवादी दृष्टिकोण को रखने वाली है। लेकिन ये जानकर लोगों को हैरत होगी कि वो लड़की एक गैर मुस्लिम है,उसका नाम आकांक्षा है। -- सैयद अली (उर्दू से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

http://www.newageislam.com/NewAgeIslamHindiSection_1.aspx?ArticleID=6419


No comments:

Post a Comment