Tuesday, January 10, 2012

Hindi Section
10 Jan 2012, NewAgeIslam.Com
आनर किलिंग और इस्लाम

नीलोफर अहमद (अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

सूरे अल-नूर में ज़िक्र है, और जो लोग अपनी औरतों पर बदकारी की तोहमत लगायें और खुद उनके सिवा उनको गवाह न हो, तो हर एक की शहादत ये है कि पहले तो चार बार खुदा की कसम खाये, कि बेशक वो सच्चा है और पांचवी बार ये (कहे) कि अगर वो झूठा हो तो उस पर खुदा की लानत। और औरत से सज़ा को ये बात टाल सकती है कि वो पहले चार बार खुदा की कसम खाये कि बेशक ये झूठा है। और पांचवी दफा यूँ (कहे) कि अगर ये सच्चा हो तो मुझ पर खुदा का गज़ब (नाज़िल हो) (24:6-9)।’ -- नीलोफर अहमद(अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

http://www.newageislam.com/NewAgeIslamHindiSection_1.aspx?ArticleID=6343


No comments:

Post a Comment