Sunday, January 8, 2012

Hindi Section
07 Jan 2012, NewAgeIslam.Com
क्या अल्लाह पर किसी एक सम्प्रदाय का एकाधिकार हो सकता है

असगर अली इंजीनियर (अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

दरअसल अगर गैर मुसलमान गॉड या ईश्वर के लिए अल्लाह लफ्ज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मुसलमानों के द्वारा इसका स्वागत किया जाना चाहिए। कोई कैसे दूसरों के द्वारा अल्लाह शब्द के इस्तेमाल पर ऐतराज़ कर सकता है? कोई भी जो अरबी सीखता है और खुदा के बारे में बातें करता है तो वो अल्लाह लफ्ज़ का इस्तेमाल ज़रूर करेगा। जार्डन, मिस्र और लेबनान वगैरह में रहने वाले ईसाई अरब इस शब्द को खूब इस्तेमाल करते हैं। कोई इस पर ऐतराज़ भी नहीं करता है। कम से कम मैं तो इस बात को नहीं जानता हूँ कि किसी मुस्लिम अरब ने कभी इस पर ऐतराज़ किया हो। --असगर अली इंजीनियर (अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

http://www.newageislam.com/NewAgeIslamHindiSection_1.aspx?ArticleID=6324

No comments:

Post a Comment