Sunday, January 8, 2012

Hindi Section
06 Jan 2012, NewAgeIslam.Com
जिहाद से इज्तेहाद की ओर

असगर अली इंजीनियर (अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

जिहाद के नये अवतार आतंकवाद की इस्लामी दुनिया के सभी मशहूर उलमा ने निंदा कर दी है और ये वक्त है कि इज्तेहाद पर अमल नये सिरे से शुरु किया जाये ताकि आज मुस्लिम समाज के सामने आ रही कानूनी और सामाजिक समस्याओं को हल किया जा सके। इस्लामी कानून के लिए बिना सोचे समझे पालन (अंध-विश्वास) और ठहराव एक मुसीबत बन गया है, जबकि हमारे आसपास की दुनिया में बहुत कुछ बदल रहा है लेकिन हम 1258 के पहले के फिकह का धार्मिक और कानूनी मामलों में पालन कर रहे हैं। -- असगर अली इंजीनियर (अंग्रेज़ी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम)

http://www.newageislam.com/NewAgeIslamHindiSection_1.aspx?ArticleID=6315

No comments:

Post a Comment