Wednesday, May 21, 2014

Irani women sharing secret freedom गुप्त आज़ादी को साझा करतीं ईरानी महिलाएं






















 नौशीन ईरानी, बीबीसी हिंदी  
20 मई, 2014
यह फ़ेसबुक पेज महिलाओं के लिए अनिवार्य हिजाब से छुटकारा पाकर आज़ादी के कुछ पल साझा करने का एक मंच बन गया है।
इन तस्वीरों में उन्हें गलियों में, समुद्र तट पर या गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. ब्रिटेन की ईरानी मूल की पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने हाल ही में यह पेज बनाया है जिसे बहुत कम वक्त में 2,48,000 लाइक मिले हैं।
जब अलीनेजाद ने अपने फ़ेसबुक पेज पर खुद अपनी कुछ तस्वीरें बिना हिजाब के पोस्ट की तों उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी ज़्यादा प्रतिक्रिया मिलेगी।
इसके बाद तो उन्हें ईरान में रहने वाली महिलाओं की बहुत सारी तस्वीरें मिलने लगीं. इसीलिए उन्हें एक अलग पेज ही बनाना पड़ा, जो अब एक सत्यापित फ़ेसबुक एकाउंट है।
तस्वीरों के साथ कुछ महिलाओं ने अपनी ज़िदंगी की कहानी भी बताई कि कैसे उनके परिवार और समाज के पुरुष उनकी ज़िंदगी को नियंत्रित कर रहे हैं उनके लिए 'फ़ैसले कर रहे' हैं।
 

No comments:

Post a Comment